अंडर ट्रेनिंग सात आईएएस को मिली एसडीएम पद पर तैनाती
अंडर ट्रेनिंग सात आईएएस को मिली एसडीएम पद पर तैनाती


चंडीगढ़, 24 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए वर्ष 2023 बैच के नवनियुक्त सात आईएएस अधिकारियों को एसडीएम नियुक्त किया है। सभी अधिकारी वर्तमान में मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन एकेडमी से ट्रेनिंग पूरी कर रहे हैं। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ये अधिकारी अपने-अपने जिलों में पदभार संभालेंगे।

सरकार द्वारा गुरुवार को जारी किए आदेशों के अनुसार, आईएएस अंकिता पंवार को नूंह, अनिरुद्ध यादव को नारनौल एसडीएम और हरियाणा मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब प्रोजेक्ट लिमिटेड का डिप्टी सीईओ, अभिनव सिवाच को पिहोवा एसडीएम, आकाश शर्मा को टोहाना एसडीएम, कनिका गोयल को महेंद्रगढ़ एसडीएम, योगेश सैनी को चरखी दादरी और रवि मीणा को तोशाम में एसडीएम लगाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा