Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद ने लोकसभा में उठाया मुद्दा-बीएसएनएल ने सीमावर्ती गांवों में स्थापित किए 829 टावर
चंडीगढ़, 24 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा में राजस्थान से सटे जिलों में अब लोगों को नेटवर्क की समस्या से निजात मिलेगी। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल)ने सीमावर्ती गांवों में 829 नये टावर स्थापित किए हैं। बीएसएनएल की ही ब्राडबैंड सुविधा - भारत नेट के तहत हरियाणा में अभी तक एक लाख 59 हजार 949 फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) कनेक्शन भी दिए हैं।
भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर ने भिवानी, महेंद्रगढ़ और नूंह जिलों में खराब मोबाइल कनेक्टिविटी वाले सीमावर्ती क्षेत्रों की पहचान को लेकर जानकारी मांगी थी। केंद्रीय संचार तथा उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को हरियाणा के सांसद धर्मबीर सिंह द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में बताया कि भिवानी, महेंद्रगढ़ व नारनौल के सदूर इलाकों में अब मोबाइल सिग्नल न होने के चलते कनेक्टिविटी की समस्या खत्म हो गई है।
उन्होंने कहा कि बीएसएनएल ने अपने नवीनतम चरण 9.2 परियोजना के तहत तीनों जिलों में 829 साइटें स्थापित की हैं। इनमें ज्यादातर राजस्थान सीमा से सटे हरियाणा के गांव शामिल हैं। डिजिटल भारत निधि के तहत हरियाणा में दूर संचार सेवाओं को बेहतर बनाने और ब्राडबैंड कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 970 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है। इसमें से 771 करोड़ रुपये भारत नेट परियोजना पर खर्च होंगे। अब तक राज्य में भारत नेट के तहत 1 लाख 59 हजार 949 फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) कनेक्शन दिए हैं।
उन्होंने कम कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में नए 4जी व 5जी टावर स्थापित करने के लिए तैयार की गई योजना पर भी जवाब मांगा था। सिंधिया ने कहा कि भिवानी, महेंद्रगढ़ और नूंह जिले के सभी 1,070 गांवों में 4जी मोबाइल कनेक्टिविटी मौजूद है। धर्मवीर सिंह के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रदेश में अब तक भारत नेट के तहत 1,59, 949 फाइबर टू द होम (एचटीटीएच) कनेक्शन दिए हैं। 2059 4जी साइट स्थापित की हैं। इससे उपभोक्ताओं के मोबाइल सिग्नल और कॉल ड्राप संबंधी शिकायतों का निवारण हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा