(अपडेट) पहली बार जुलाई में खोला गया बीसलपुर बांध का गेट
बीसलपुर


जयपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। जयपुर, अजमेर और टोंक की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध गुरुवार को पूरा भर गया। इसके बाद एक गेट खोलकर 6 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। यह पहली बार है जब जुलाई माह में बीसलपुर बांध का गेट खोला गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीसलपुर बांध का गुरुवार शाम 4:55 बजे एक गेट खोला गया। यह पहला मौका है जब बांध का गेट जुलाई माह में ही खोला गया। इससे पहले छह बार अगस्त और एक बार सितंबर में बांध के गेट खोले गए थे। देवली-उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर, जिला प्रमुख सरोज बंसल और जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने पूजा की। इसके बाद गेट नंबर 10 खोला गया। इससे 6 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बीसलपुर बांध परियोजना के एक्सईएन मनीष बंसल ने बताया कि लोगों को डाउनस्ट्रीम से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। दोपहर 12 बजे से सायरन बजाकर लोगों को बहाव क्षेत्र से दूर रहने के लिए अलर्ट किया जा रहा था। बीसलपुर बांध का जलस्तर गुरुवार शाम 6 बजे 315.50 आरएल मीटर पर बना हुआ है। त्रिवेणी 2.90 मीटर पर बह रही है।

धीमा रहा बारिश का दौर, जोधपुर के शेरगढ़ में 60 मिमी बारिश

गुरुवार को प्रदेश में बारिश का दौर धीमा रहा। सबसे ज्यादा बारिश जोधपुर के शेरगढ़ में 60 मिलीमीटर दर्ज की गई। गुरुवार को चित्तौडग़ढ़, डबोक, श्रीगंगानगर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, झालावाड़, बारां, कोटा सहित कुछ अन्य शहरों में बारिश हुई। जयपुर में दिनभर छितराए बादल छाए रहे और धूप निकली। इससे लोग दिनभर उमस से परेशान नजर आए। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 25 जुलाई को दर्ज होने की संभावना है। उत्तरी बंगाल की खाड़ी में आज कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके आगामी 24 घंटों में और तीव्र होकर सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 26 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने व 26 से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश का दौर सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 27-28 जुलाई के दौरान दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी व दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियां 29-30 जुलाई को भी जारी रहने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश