दूसरे जिलों में प्रशिक्षु सिपाहियों के हंगामे की शिकायतें सामने आने के बाद मुरादाबाद के पुलिस अधिकारी भी अलर्ट
कांवड़ यात्रा को लेकर जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल।


मुरादाबाद, 24 जुलाई (हि.स.)। दूसरे जिलों में ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षु सिपाहियों के हंगामे की शिकायतें सामने आने के बाद मुरादाबाद के पुलिस अफसर भी अलर्ट हो गए। अफसर प्रशिक्षुओं से लगातार संवाद कर रहे हैं, ताकि यहां ऐसी नौबत न आए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

सतपाल अंतिल ने अधीनस्थ अफसरों के साथ आरटीसी का निरीक्षण किया। इसके बाद शाम को प्रशिक्षु सिपाहियों के साथ संवाद किया।

एसएसपी ने संवाद के बाद प्रशिक्षुओं की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन भी दिया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षुओं से सुझाव भी मांगे। रात में अफसरों ने आरटीसी की मेस में प्रशिक्षुओं के साथ खाना भी खाया।

पुलिस लाइन के अलावा पीटीसी में 1500 महिलाएं, पीटीएस में 1400 पुरुष, 23 वाहिनी पीएसी में 600 पुरुष, 24 वाहिनी पीएसी में 600 पुरुष, नौवीं वाहिनी पीएसी में 400 महिलाओं की ट्रेनिंग शुरू हो गई है।

तीन बार 40-40 मिनट की परेड पुलिस लाइन में मॉडल आरटीसी बनाई गई हैं। जिसमें 1000 प्रशिक्षु सिपाहियों की ट्रेनिंग और उन्हें ठहराने के लिए बैरक बनाए गए हैं। 992 प्रशिक्षुओं ने मंगलवार तक आमद कराई है।

सहायक नोडल अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पहले दिन सभी रिक्रूट्स तैयार होकर पांच बजे मैदान में पहुंच गए। पहले दिन 40-40 मिनट तीन बार में परेड कराई गई। उसके बाद सभी को मैदान में ही दलिया दिया गया। इसके बाद फिर से परेड कराई गई। साढ़े आठ बजे सभी परेड खत्म की गई और फिर नौ बजे सभी को खाना खिलाया गया। खाने में सब्जी, दाल, रोटी, चावल, सलाद दिया गया। फिर दोपहर बजे तक क्लास में पढ़ाया गया। शाम चार फिर से फिर से सभी को मैदान में बुला गया गया। साढ़े छह बजे तक परेड कराई गई। इसके बाद सभी अपनी अपनी बैरक में चले गए। आठ बजे फिर से गणना के लिए सभी को मैदान में बुला गया। रात साढ़े आठ बजे रात्रि भोजन दिया गया। दस बजे बजे तक सभी अपने अपने बैरक में पहुंच गए।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल