बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए कर्रा के श्रद्धालु रामेश्वरम रवाना
कर्रा में लगा नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों में हर्ष


खूंटी, 24 जुलाई (हि.स.)। सावन कें पवित्र महीने में बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए कर्रा प्रखंड के शिव भक्तों की टोली गरुवार को रामेश्वरम के लिए रवाना हुई। जय बाबा भोलेनाथ के उद्घोष के साथ कर्रा प्रखंड के कर्रा, पोढ़ा, लौंयकेल, मसमानो, मिटकोरा, गिडुम और बिकुवादाग के श्रद्धालुओं को कर्रा से एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया और उन्हें शुभ यात्रा और मंगल दर्शन की कामना की गई। रामेश्वरम मंदिर जाने वालों में नवीन कुमार सिंह,ब नवीन उर्फ बुल्लू,, राजेश कुमार सिन्हा, राहुल प्रसाद, दिलीप बड़ाईक, आशीष मेहता, उपेन्द्र सिंह, पंकज कुमार, रवींद्र सिंह, उमेश्वर साय ओर अशोक कुमार शर्मा शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा