वार्षिक राजस्व संग्रहण लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करें अधिकारी: उपायुक्त
वार्षिक राजस्व संग्रहण लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करें अधिकारी: उपायुक्त


खूंटी, 24 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त आर. रॉनिटा ने जिले के अधिकारियों कोे स्पष्ट निर्देश दिया कि वार्षिक राजस्व संग्रहण लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने का प्रयास करें।

उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को भी दायित्वों का समय पर निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा। उपायुक्त गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभागार में राजस्व संग्रहण, राजस्व विभाग एवं भू-अर्जन से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

बैठक में खनन, उत्पाद, नगर पंचायत, मत्स्य, अवर निबंधक, श्रम, विद्युत, राजस्व सहित अन्य विभागों द्वारा किए गए राजस्व संग्रहण के मासिक प्रतिवेदन की विस्तृत समीक्षा की गई। संबंधित विभागों से उनके वार्षिक लक्ष्य एवं विगत माह के प्रदर्शन की जानकारी ली गई। राजस्व विभाग के अंतर्गत भू-लगान एवं सेस संग्रहण प्रतिवेदन की भी समीक्षा की गई। इस क्रम में सभी अंचल अधिकारियों को दाखिल-खारिज एवं जाति/आवासीय प्रमाणपत्र से जुड़े मामलों को लंबित न रखने का निर्देश दिया गया।

प्राथमिकता के आधार पर मामलों का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा सक्सेसन म्यूटेशन, परिशोधन ग्रिवांस, सर्टिफिकेट केस, अवैध जमाबंदी समेत अन्य की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को अपने अपने अंचल कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह के दो दिन विशेष कैम्प का आयोजन कर आमजनों की समस्याओं का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया। जिससे आमजनों को समस्या न हो।

बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करते हुए, राजस्व से संबंधित कार्यों को गति देने तथा पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर बल दिया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी, अपर समाहर्ता परमेश्वर मुण्डा, डीसीएलआर श्री अरविंद कुमार सहित संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा