Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 24 जुलाई (हि.स.)।जिले के रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के बांसडीह खुर्द पंचायत के गिधोनिया गांव से सटे बघमनवा डैम में नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। 25 घंटे की मशक्कत के बाद शव मिला। मृतक की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के गिधोनिया गांव निवासी शंकर सिंह का 35 वर्षीय पुत्र अवधेश सिंह के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि बुधवार को अवधेश सिंह बघमनवा डैम में नहाने गया था, लेकिन नहा कर घर नहीं आया। हम लोगों ने उसकी बहुत खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद सबको आशंका हुई कि वह पानी में डूब गया होगा। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी।
घटना की जानकारी मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गयी। घटनास्थल पर रामगढ़ पुलिस एवं अंचलाधिकारी नहीं पहुंचे थे। वहीं गढ़वा से डैम से शव निकालने के लिए पनडुबी बुलायी गयी, जिसके लगातार प्रयास के बाद लगभग 25 घंटे बाद गुरुवार को शव को निकाला गया। घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। वहीं समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया था।
थाना प्रभारी ओम प्रकाश शाह ने बताया कि राज्यपाल के आगमन में हमारी ड्यूटी लगाई गई थी जिसके कारण विलंब हो गया। घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजवाया जा रहा हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार