राजगढ़ःलाईन इंटरकनेक्ट करने के कार्य में बाधा डालने वाले आठ लोगों पर केस दर्ज
कार्य में बाधा डालने वाले आठ लोगों पर केस दर्ज


राजगढ़, 24 जुलाई (हि.स.)। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में ग्राम चाठा रोड़ पर भोपाल की कंपनी के द्वारा आरडीएसएस योजना के तहत नवीन 33 केव्ही.लाईन इंटरकनेक्ट का कार्य किया जा रहा था तभी गांव के लोगों ने कार्य में बाधा डाली साथ ही धमकी देते हुए आगे भी कार्य न करने बात कही गई। पुलिस ने गुरुवार को सहायक प्रबंधक की रिपोर्ट पर दो महिलाओं सहित आठ लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य बाधित करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार सहायक प्रबंधक ने बताया कि बीती शाम अग्रवाल पावर प्रा.लि. भोपाल के प्रोजेक्ट मैनेजर तोसिफ खान, सीनियर इंजीनियर संदीप ठाकुर, साईट इंजीनियर अभिषेकसिंह सहित अन्य कर्मचारियों द्वारा चाठा रोड़ पर केन्द्र सरकार की बहुप्रतिक्षित आरडीएसएस योजना के तहत नवीन 33 केव्ही.लाईन इंटरकनेक्ट करने के लिए कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान चमारी गांव के बद्रीलाल यादव, महेन्द्र यादव, विक्रम यादव, अंकित यादव, अमृतलाल यादव, पवन वर्मा, कष्णाबाई पत्नी चुन्नीलाल वर्मा और कृष्णाबाई पत्नी भावसिंह वर्मा मौके पर पहुंचे और कार्य में बाधा उत्पन्न करने लगे। सूचना पर विधुत कंपनी के उपमहाप्रबंधक प्रहलाद क्षेत्रे, प्रबंधक अमीतेश आर्य, सहायक प्रबंधक सितेशकुमार गुप्ता पहुंचे, जिन्होंने एकत्रित ग्रामीणों को समझाइश दी, लेकिन वह नही माने और नारेबाजी करते हुए धमकी देने लगे कि यदि विभाग द्वारा दोबारा लाईन खोदने का कार्य किया गया तो गांव की महिलाओं को आगे कर मारपीट की जाएगी साथ ही हाइवे जाम किया जाएगा।पुलिस ने मामले में बद्रीलाल यादव, महेन्द्र यादव, विक्रम यादव, अमृतलाल यादव, अंकित यादव, पवन वर्मा, कृष्णाबाई पत्नी भावलाल वर्मा और कृष्णाबाई पत्नी चुन्नीलाल वर्मा सर्व निवासी चमारी के खिलाफ शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने का केस दर्ज कर जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक