Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अखनूर, 24 जुलाई (हि.स.)। गृह मंत्रालय द्वारा जम्मू कश्मीर यु.टी में अखनूर पुलिस स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ घोषित किए जाने पर ब्राह्मण प्रतिनिधित्व सभा अखनूर के अध्यक्ष सुदेश मगोत्रा की अगुवाई में सदस्यों ने पुलिस स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में डीएसपी वरिंदर गुप्ता और थाना प्रभारी संजीव चिब को सम्मानित किया।
इस दौरान सभा के सदस्यों और पुलिस अघिकारियों में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। सभा के सदस्यों ने आग्रह किया कि क्षेत्र में नशीले पदार्थों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई जारी रहने के कारण अखनूर पुलिस स्टेशन सर्वश्रेष्ठ आया है और पुलिस स्टेशन आगे भी नशाखोरी के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेगा।
इस मौके पर एसडीपीओ बीरेंद्र गुप्ता ने ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा के सदस्यों को आश्वासन दिया कि लोगों की किसी भी समस्या के समाधान का शीघ्र ही निपटारा किया जाएगा। इस अवसर पर ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा के प्रधान सुदेश मगोत्रा, उप प्रधान रमन मिश्रा, रशपाल शर्मा, किशोर कुमार, रविंद्र कुमार, आशू कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह