Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हाथरस, 24 जुलाई (हि.स.)। राया मार्ग पर ऊंचा गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना आज शाम को हुई जब दो बाइक आपस में टकरा गईं। हादसे में 32 वर्षीय योगेश पाल पुत्र कृष्णवीर सिंह, निवासी रसमई नसीरपुर की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार नारायण पुत्र भूरी सिंह और शेखर पुत्र गुलाब सिंह, निवासी गांव पिपरामई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में नारायण की हालत अधिक गंभीर होने पर उसे आगरा रेफर कर दिया गया। कुछ देर बाद शेखर को भी आगरा भेजा गया। सूचना मिलते ही कोतवाल प्रभारी योगेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में सीओ सादाबाद अमित पाठक भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के बाद मौके पर काफी लोग इकट्ठे हो गए थे। थोड़ी देर के लिए वहां जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने भीड़ हटाकर जाम खुलवाया। सीओ अमित कुमार पाठक ने बताया कि अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। उन्होंने कहा कि तहरीर आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना