Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 24 जुलाई (हि.स.)। खिलचीपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो दिन पहले ग्राम पीपलीपुरा कांकड़ के समीप से बाइक लगाकर व्यक्ति के कान से सोने के मुर्की लूट कर ले जाने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक सहित डेढ़ लाख रुपए का माल बरामद किया है।
थानाप्रभारी जितेन्द्रसिंह मावई ने गुरुवार को बताया कि 22 जुलाई को ग्राम पुरा तलावड़ा निवासी मांगीलाल तंवर ने बताया कि बीती रात ससुराल दिलावरी से अपने गांव जा रहा था तभी ग्राम पीपलीपुरा कांकड़ के समीप तीन अज्ञात बदमाशों ने आगे बाइक लगाकर रोका और कान की सोने की मुर्की लूट कर मौके से भाग गए, जिनकी कीमत 60 हजार रुपए है।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जितेन्द्र (24)पुत्र किशनलाल तंवर निवासी पीपलीपुरा सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 60 हजार रुपए कीमती सोने की दो कान की मुर्की और 90 हजार रुपए कीमती घटना में प्रयुक्त बाइक क्रमांक एमपी 39 जेडबी 3099 जब्त की। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी जितेन्द्रसिंह मावई, एसआई विष्णू मीना, प्रआर.कृष्णचंद तिवारी, जयसिंह मीणा, आर.राजीव, सुनील सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक