Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के कार्यकाल के पांच साल पूर्ण होने के अवसर पर बुधवार को जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में आभार प्रकट किया। साथ ही मंडल, ब्लॉक और बूथ स्तर पर कमेटियों की नियुक्ति पर संगठन का धन्यवाद भी दिया।
इस मौके पर उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुकुल गोयल, पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुशील पारीक, कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ अध्यक्ष भरत मेघवाल और अभव अभियोग प्रकोष्ठ की अध्यक्ष योगिता शर्मा ने भी अपने-अपने समर्थकों के साथ अध्यक्ष डोटासरा से भेंट कर नियुक्तियों पर आभार जताया।
पत्रकारों से बातचीत में डोटासरा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान को खत्म करने की साजिश में जुटी है, संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बचाने के लिए कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है और राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में संघर्ष कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा विरोधियों की आवाज दबाने, उन्हें सिस्टम से बाहर करने की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने उपराष्ट्रपति के इस्तीफे को लोकतंत्र पर सवाल बताया और कहा कि यह राजस्थान का अपमान है।
डोटासरा ने कहा कि भाजपा का रवैया सिर्फ सत्ता के लिए उपयोग करो और बाद में किनारे करो का है। उन्होंने सतीश पूनियां, राजेंद्र राठौड़, सी.पी. जोशी और वसुंधरा राजे जैसे नेताओं का उदाहरण देते हुए कहा कि इन नेताओं को दरकिनार कर पर्ची से मुख्यमंत्री बना दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार पंचायत और निकाय चुनाव पांच साल में नहीं करवा रही, जो सीधे-सीधे संविधान का उल्लंघन है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब तक ओबीसी आयोग की रिपोर्ट नहीं आती और कार्यकाल समाप्त नहीं होता, तब तक किस आधार पर दिसंबर में चुनाव की बात की जा रही है। डोटासरा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के समय हुए सड़क निर्माण और विकास कार्यों का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। उन्होंने आशंका जताई कि वित्तीय कुप्रबंधन के कारण आने वाले समय में सरकार वेतन तक देने में असमर्थ हो सकती है।
राजधानी जयपुर का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि मंत्री के ही विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी खुद गड्ढे भर रहे हैं। राज्य सरकार नाकाम हो गई है, प्रदेश में प्रशासन नहीं बल्कि सर्कस चल रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित