सोनीपत: राई फैक्ट्री में ड्रम में गिरने से श्रमिक की मौत
सोनीपत: सिविल  अस्पताल में मृतक के संबधी


सोनीपत, 24 जुलाई (हि.स.)। राई औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक दाल मिल फैक्ट्री में काम कर

रहे ऑपरेटर की ड्रम में गिरने से मौत हो गई। राई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर

जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान बिहार के सीतामढ़ी जिले के निवासी नरेंद्र कुमार

के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष थी।

जानकारी के अनुसार, नरेंद्र पिछले चार-पांच महीने से फैक्ट्री

में मशीन ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था। वह प्रतिदिन की भांति काम पर गया था, लेकिन

बुधवार की सुबह से ही दिखाई नहीं दिया। श्रमिकों ने उसकी तलाश की तो वह दाल मिल के

ड्रम में मृत अवस्था में मिला। बताया गया कि वह अचानक संतुलन खो बैठा और ड्रम में गिर

गया, जहां दाल के नीचे दबने से उसकी मृत्यु हो गई।

शव को नागरिक अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत

घोषित कर दिया। वहीं से पुलिस को सूचना मिली। जांच अधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम

परिजनों के आने के बाद कराया जाएगा। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला, केवल

इतना पता चला कि वह बिहार से था और यहां कुछ समय पहले काम करने आया था। परिजनों को सूचित किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि परिजनों

के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी

में रखा गया है। फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की जांच भी की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना