Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जालोर, 24 जुलाई (हि.स.)। कथावाचक अभय दास महाराज को लेकर चल रहा विवाद गुरुवार को और तेज हो गया, जब उनके समर्थकों ने राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का रास्ता रोकने की कोशिश की। हालात बिगड़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
राज्यपाल के दौरे की सूचना मिलते ही अभय दास समर्थक महिलाएं बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आईं। वे अभय दास महाराज को वापस बुलाने और अधूरी श्रावण मासीय कथा को पूरी कराने की मांग कर रही थीं।
जैसे ही राज्यपाल का काफिला जालोर पहुंचा, समर्थकों ने रास्ता जाम कर दिया और बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की। कुछ महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर पानी की बोतलें भी फेंकी। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया।
इस लाठीचार्ज में कुछ महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक इलाज दिया गया। वहीं, राज्यपाल के काफिले को वैकल्पिक मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचाया गया।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था अधिक कड़ी कर दी गई है। प्रशासन की ओर से शांति बनाए रखने की अपील की गई है, वहीं अभय दास समर्थकों ने आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। अभय दास महाराज को लेकर जालोर में बीते दिनों से विवाद चल रहा है। श्रावण मासीय कथा के बीच किसी कारणवश उनका कार्यक्रम रोक दिया गया था, जिसे फिर से शुरू करवाने की मांग को लेकर महिलाएं लगातार प्रदर्शन कर रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित