Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
महासमुंद, 24 जुलाई (हि.स.)। जिले के ग्राम कांपा (भांठापारा), तुमगांव थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह ग्राम कांपा में एक 50 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। मृत महिला की पहचान कौशल राउतराय पति गणेसू राउतराय के रूप में हुई है।
तुमगांव पुलिस के अनुसार, महिला को शराब पीने की आदत थी और घटना से एक रात पहले पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस सवाल का जवाब अब फोरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएगा। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। हरेली पर्व पर ऐसी दुखद घटना से गांव में शोक का माहौल है। पुलिस और वैज्ञानिक दल मामले की तह तक पहुंचने में जुट गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल