रोहतक में महिला की लाश के टुकड़े मिले, केमिकल डालकर जलाया
रोहतक में महिला की लाश के टुकड़े मिले, केमिकल डालकर जलाया


पुलिस को मौके से महिला का हाथ व पेट का मिला कुछ हिस्सा, पुलिस जांच में जुटी

रोहतक, 24 जुलाई (हि.स.)। पीजीआई क्वार्टर्स के समीप रेलवे लाइन के पास पुलिस को एक महिला के शव के टुकडे़ पडे़ मिले है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव के टुकडों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।

पुलिस का मानना है कि महिला की हत्या किसी ओर जगह करके शव के टुकडे़ कर यहां पर फेंका गया है। वीरवार देर रात एक युवक को पीजीआई क्वार्टर्स के समीप एक महिला के शव को टुकडे़ पडे देखे।

इसी बीच सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव के टुकडों को अपने कब्जे में ले लिया। रेलवे पुलिस का कहना है कि यह साफ महिला की हत्या किसी ओर जगह पर की गई है।

एफएसएल व सीन ऑफ क्राइम की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। रेलवे थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि मौके से महिला के शरीर का कुछ हिस्सा मिला है और उसे भी कैमिकल से जलाया गया है।

सबसे पहले मृतका की शिनाख्त के लिए आसपास थानों में इतला दे दी गई है और जांच के लिए अलग से टीम गठित की गई है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल