Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत विकासखंड वाड्रफनगर के 87 ग्राम पंचायतों की निकासी बैठक आज गुरूवार काे आयोजित की गई।
अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर नीर निधि नंदेहा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत विगत वर्षों में हुए सामाजिक अंकेक्षण की
सुनवाई हुई। बैठक में सामाजिक अंकेक्षण के दौरान कमियों एवं अनियमितताओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
इस दौरान क्रियान्वयन एजेंसियों के कर्मचारियों को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया तथा सुनवाई किया गया। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी नंदेहा ने संबंधितों को निर्देशित किया कि वे चिन्हित कमियों का तत्काल निराकरण करें तथा भविष्य में कार्यों के संचालन में पारदर्शिता बनाए रखें।
बैठक में जनपद सीईओ मोहम्मद निजामुद्दीन, कार्यक्रम अधिकारी रविशंकर ठाकुर, जिला सामाजिक अंकेक्षण प्रदाता अरविंद साहू, ब्लॉक सामाजिक अंकेक्षण टीम, समस्त सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक, विभागीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय