मिल्खा सिंह दौड़ प्रतियोगिता में विजेताओं को ईनाम में मोटरसाइकिल मिलेगा
दौड़ प्रतियोगिता


सहरसा, 24 जुलाई (हि.स.)। मिल्खा सिंह दौड़ प्रतियोगिता हेतु पांच दिवसीय रथ यात्रा सहरसा से शुरू होकर मधेपुरा खगड़िया और बेगूसराय जिला के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरेगी।आज रथ यात्रा का दूसरा दिन आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक सह सचिव सुशील कुमार यादव ऊर्फ बबलू ने बताया कि आज नया बाजार सहरसा से जागरूक अभियान की शुरुआत हुई।नरियार,गढ़िया, बरियाही,सुलिंदाबाद, अमरपुर, भवटिया, सोनबरसा राज, सौर बाजार,समदा, सहरसा बस्ती,तिवारी चौक, सिमराहा,भजनपट्टी के क्षेत्र में सभी युवा को जागृत किया गया।

उन्हें बताया गया कि विभिन्न सरकारी नौकरी में भी आप 1600 मीटर दौड़ का तैयारी करते हैं और आज जब आप तैयारी करते-करते उसमें आगे बढ़ेगा तो आप के अंदर में भी विजेता होने की भावना जागृत होगी और आप भी मोटरसाइकिल जीत सकते हैं। साथ ही प्रतियोगिता प्रत्येक जिला में बेगूसराय में 10 अगस्त,खगड़िया में 17 अगस्त,सहरसा में 24 अगस्त,मधेपुरा में 31 अगस्त को आयोजित होगी।1600 मीटर दौड़ का रजिस्ट्रेशन बिल्कुल मुफ्त रखा गया है।

दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अभ्यार्थियों को 16 वर्ष पूर्ण होना अनिवार्य है।रथ यात्रा के माध्यम से चारों जिलों में एथलीट धावक खिलाड़ियों को जागरूक किया जा रहा है।इसके बाद जिला स्तर पर दौड़ का आयोजन किया जाएगा।फाइनल के प्रथम विजेता को मोटरसाइकिल दिया जाएगा।जबकि दूसरे से लेकर दशम स्थान तक के धावक को साइकिल इनाम में दिया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद हेंब्रम,रश्मि हेंब्रम,प्रिंस कुमार, सौरभ कुमार,पप्पू कुमार,रोशन यादव, आकाश मिश्रा, दिनेश पंडित का सराहनीय योगदान महत्वपूर्ण है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार