छत्तीसगढ़ के कई जिलाें में भारी बारिश की चेवानी , 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ में बारिश फाइल फाेटाे


रायपुर 24 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में माैसम विभाग ने अगले चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में बनने वाले सिस्टम के प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आज गुरुवार 24 से 26 जुलाई के बीच दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के लिए अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ वज्रपात और तेज बारिश की आशंका है। राजधानी रायपुर की करें तो बुधवार को सुबह से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला आज गुरुवार सुबह तक जारी है।

मौसम विभाग ने मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के 17 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 11 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में भारी बारिश का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ रहेगा। बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और कोरबा जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में गरज-चमक के साथ 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

जबकि सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, रायगढ़, जशपुर, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में यलो अलर्ट जारी हुआ है. यहां गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मानसून द्रोणिका इस समय फिरोजपुर से लेकर बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है। इसके साथ ही एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम मध्य और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर 3.1 से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक सक्रिय है। इसके प्रभाव से आगामी 24 घंटे में एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसके कारण प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है ।इसी तरह अरब सागर से लेकर बंगाल की खाड़ी तक फैली एक द्रोणिका भी मौसम में नमी ला रही है। यह द्रोणिका दक्षिण गुजरात, महाराष्ट्र, विदर्भ, तेलंगाना होते हुए उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश तक 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है।इसकी वजह से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में वर्षा की संभावना बनी हुई है।

उल्लेखनीय हैें छत्तीसगढ़ में 1 से 23 जुलाई तक लगभग 300 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसमें से 198.2 मिमी बारिश 1 जुलाई से 11 जुलाई के बीच हुई। पिछले 24 घंटों में औसतन 12.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. तापमान की बात करें तो बिलासपुर 34.2 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा, जबकि दुर्ग में न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री दर्ज हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल