बलरामपुर : लगातार हो रही बारिश से सब्जियों के बढ़े दाम, आम जनता परेशान
रामानुजगंज सब्जी मंडी


बारिश के कारण बढ़ा सब्जियों के दाम


बलरामपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। बलरामपुर जिले में इस वर्ष औसत से अधिक वर्षा हुई है। बारिश की मार किसान समेत आम जनता भी झेल रहे है। बारिश में फसल नष्ट होने के कारण बाजार में हरी सब्जी महंगी हो गई है। इसका मार सीधे मध्यम वर्गीय परिवार को झेलना पड़ रहा है। मार्केट में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। क्रेता इससे काफी परेशान है। वहीं, किसानों का कहना है कि, भारी बारिश से हरि सब्जियों के फसल नष्ट होने के कारण बाजार में सब्जी नहीं पहुंच पा रही है। जिससे सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है।

आसमान छू रहे हरी सब्जियों के दाम

जिले में हो रही बारिश के कारण हरी सब्जियों को इससे नुकसान पहुंचा है। जिले के रामानुजगंज बाजार में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। सब्जियों के दाम की बात करे तो, भिंडी 60 रूपये प्रति किलो, करेला 80 रूपये प्रति किलो, लौकी 40 रूपये प्रति किलो, परवल 70 रूपये प्रति किलो, झींगी 80 रूपये प्रति किलो, खेकसा 120 रूपये प्रति किलो, बैगन 60 रूपये प्रति किलो रामानुजगंज बाजार में बिक रहे हैं।

बारिश के कारण पैदावार क्षमता हुई कम

सब्जी विक्रेता किसान ने बताया कि, भारी बारिश के कारण सबसे ज्यादा फसलों को नुकसान पहुंचा है। सब्जी की पैदावार क्षमता कम हो गई है। जिसकी वजह से सब्जियों के दाम में वृद्धि हुई है। व्यापारियों ने बताया कि, हरी सब्जी मार्केट में कम पहुंच रही है और डिमांड ज्यादा है। इसी वजह से सब्जियों के दाम बढ़े हुए है। वहीं सब्जियों के बढ़े हुए दाम से आम जनता इससे काफी चिंतित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय