उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाहियों को मिलेगा डाक बीमा का लाभ: कर्नल विनोद
पीएमजी पुलिस कमिश्नर को डाक टिकट भेंट करते हुए


—भारतीय डाक विभाग की नई पहल,अभियान वाराणसी के सभी उपमंडलों में शुरू होगा

वाराणसी,24 जुलाई (हि.स.)। भारतीय डाक विभाग ने एक नई पहल की है। विभाग उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों को डाक बीमा का लाभ देने के लिए अभियान शुरू करने की योजना बनाई है। इस योजना में डाक अधीक्षक और अन्य अधिकारी पुलिस महकमें में जाकर कैम्प लगायेंगे । जिससे अधिकाधिक पुलिस कर्मियों को बीमा कवर उपलब्ध कराया जा सके। इस अभियान में गुरूवार को वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल (पीएमजी)कर्नल विनोद कुमार ने वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से उनके कार्यालय में जाकर मुलाक़ात की और उन्हें इंडिया पोस्ट की बचत योजनाओं तथा बीमा योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी ।

पीएमजी ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बहुत तनाव में कार्य करते हैं । इसके चलते वे अपने परिवार के सदस्यों के लिए सुरक्षित निवेश नहीं कर पाते । उनकी सेवा के लिए भारतीय डाक विभाग ने यह योजना शुरू की है। इसमें डाक विभाग के अफसर पुलिस थानों और कार्यालयों में तथा ट्रेनिंग सेंटर में जा कर योजनाओं का प्रचार भी करेंगे। पीएमजी ने इस योजना की पुलिस कमिश्नर को विस्तार से जानकारी दी। कर्नल विनोद ने बताया कि ये अभियान वाराणसी के सभी उपमंडलों में शुरू किया जाएगा और डाक कर्मी अपने साथ संबंधित फॉर्म भी ले जाएंगे और वीडियो तथा प्रेजेंटेशन से जानकारी उपलब्ध कराएंगे । पुलिस कमिश्नर ने जवानों के कल्याण के लिए अभियान में सहयोग करने का भरोसा दिलाया और कहा कि इस अभियान से सभी पुलिस कर्मियों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने भारतीय डाक विभाग की सराहना करते हुए उत्कृष्ट सेवा कार्य के प्रति आभार भी जताया।

कर्नल विनोद ने बताया कि डाक विभाग में प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत सिर्फ दो रूपये सालाना खर्च पर दो लाख रुपए का एक्सीडेंटल डेथ और डिसेबिलिटी का बीमा सुविधा उपलब्ध है , यह सुविधा बनारस के सभी डाक घरों में आसानी से ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह बीमा सुविधा राशि प्रति माह दो रुपए से भी कम पर मिल रही है। इसके लिए पोस्ट ऑफिस में एक बचत खाता खुलवाना होगा और इसके बाद स्थायी निदेश देने पर इंडिया पोस्ट हर साल अकाउंट से बीस रुपए निकाल कर बीमा कवर को निरंतरता प्रदान करता रहेगा । यह बीमा पॉलिसी एक साल के भीतर रिन्यू होती रहेगी ।

उन्हाेंने बताया कि अगर कोई विभाग , कार्यालय , कंपनी और संस्थान इस योजना में अपने कर्मचारियों का बीमा करवाने के लिए तैयार है तो इंडिया पोस्ट उनके कार्यालय में कैम्प आयोजित करने के लिए तैयार है, इसके लिए डाक विभाग के अधीक्षक और बनारस कैंट स्थित परिमंडल कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। कर्नल विनोद ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को इंडिया पोस्ट द्वारा जारी किए गए डाक टिकटों का खूबसूरत सेट भेंट किया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी