Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 24 जुलाई (हि.स.)। सीएम फ्लाइंग और कृषि विभाग की टीम ने खाद व बीज की चार दुकानों पर गुरूवार को छापेमारी की और स्टॉक की जांच की। इनमें दो दुकानों का रिकार्ड सही पाया गया जबकि दुकानों में रिकार्ड मेंटेन नहीं मिला। इस पर टीम ने दोनों दुकानों के लाइसेंस सस्पेंड करने की सिफारिश की है।
सीएम फ्लाइंग की टीम के पास खाद.बीज की कालाबाजारी की सूचना पहुंच रही थी।
इस पर गुरूवार को सीएम फ्लाइंग के एसाआई सतपाल सिंह, एएसआई चरण सिंह, कृषि विभाग से क्वालिटी कंट्रोलर इंस्पेक्टर नरेंद्रपाल, कृषि विभाग से एसडीओ बलजीत सिंह, एडीओ सुशील कुमार ने पिल्लूखेड़ा में दस्तक दी। इसके बाद अनाज मंडी में देशवाल पेस्टीसाइड, धड़ौली रोड पर अत्री बीज भंडार, देव देशवाल पेस्टीसाइड भाग खेड़ा और सूरज ऑटोमोबाइल पेस्टीसाइड की शॉप नंबर 234 में रेड की।
यहां पर यूरिया के स्टॉक को जांचा गया। देशवाल पेस्टीसाइड और देव देशवाल पेस्टीसाइड के पास यूरिया का स्टॉक तो मिला लेकिन मालिक इसके संबंध में रिकार्ड पेश नहीं कर पाया। रिकार्ड बोर्ड भी नहीं लगा हुआ था। अत्री और सूरज के पास जितना स्टॉक था, उसका रिकार्ड ठीक मिला। सीएम फ्लाइंग और कृषि विभाग की टीम ने देव देशवाल तथा देशवाल पेस्टीसाइड का लाइसेंस संस्पेंड करने की सिफारिश के साथ रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा