Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 24 जुलाई (हि.स.)।बिहार विधानसभा चुनाव का समय सामने आते ही राजनीति दलाें के नेताओं का आपस में मेलजाेल का सिलसिला शुरू हाे गया है। इस बीच गुरुवार सुबह राजग गमेठबंधन में शामिल हम पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने मुलाकात की।
चुनावी सरगर्मी के बीच ये मुलाकात राजग के लहजे से अहम मानी जा रही है। ये मुलाकात इसलिए भी खास हो गई है क्योंकि उपेन्द्र कुशवाहा ने जीतन राम मांझी से मुलाकात की है क्याेंकि कुछ दिन पहले ही उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को जदयू की कमान बेटे निशांत को सौपने को सलाह दे डाली थी। इतना ही नहीं उपेन्द्र कुशवाहा ने ये भी कहा था कि उनके कार्यकर्ता नीतीश सरकार की शिकायतें लेकर उनके पास आ रहे लेकिन बिहार के लोगों को एनडीए सरकार पर ही भरोसा है कि वो उनकी शिकायते दूर कर सकती है। महागठबंधन से जनता को कोई उम्मीद नही है।
माना जा रहा है कि ये मुलाकात राजग में सीट शेयरिंग में अपनी हिस्सेदारी और चुनावी रणनीति तय करने को लेकर हुई है लेकिन पार्टी ने इसे औपचारिक मुलाकात बताया है, जबकि जीतन राम मांझी ने खुद अपने शोसल मीडिया एक्स पर लिखा कि इस मुलाकात में बिहार के वर्तमान राजनीतिक परिपेक्ष्य पर विस्तार से चर्चा की बात कही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी