केंद्रीय गृह सचिव का 28 जुलाई को प्रस्तावित झारखंड दौरा रद्द
फाइल फोटो केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन


रांची, 24 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन का 28 जुलाई को प्रस्तावित झारखंड दौरा रद्द कर दिया गया। हालांकि दौरा रद्द होने के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया। केंद्रीय गृह सचिव झारखंड के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाले थे। इस बैठक में मुख्य रूप से पुलिस आधुनिकीकरण, नक्सलवाद सहित 12 अहम मुद्दों पर चर्चा होनी थी। एक वरीय अधिकारी ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे