Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड परिसर में गुरुवार को अनूठी पहल की शुरुआत की गई। सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत स्मार्ट सिटी परिसर में खाली पोर्च में सफाई कर सीटिंग प्लेस बना दिया। गंदगी से अटी जगह के साफ होने पर यहां ऑफिस कर्मी एक साथ बैठ सकेंगे। ये अभियान गुरुवार को जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ डॉ निधि पटेल के नेतृत्व में चला। अभियान का मकसद कॉमर्शियल स्थानों पर खाली जगहों को कबाड़ की जगह सौंदर्यीकरण कर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए आमजन को जागरूक करना था।
स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ डॉ निधि पटेल ने बताया कि आमतौर पर कई बार देखा जाता है कि किसी ऑफिस या कमर्शियल साइट पर ऐसी कई जगह होती है, जिसे कबाड़ रूम बना दिया जाता है। ऐसे में स्मार्ट सिटी परिसर में बनी ऐसी ही जगह को हमने साफ कर सुव्यवस्थित करने का इनिशिएटिव लिया। ऐसा जयपुर शहर में व्यवसायिक स्थानों पर भी लिया जा सकता है। इस अभियान में जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कर्मी, अधिकारी और नगर निगम हेरिटेज के अधिकारी व स्वच्छता प्रहरियों ने श्रमदान कर हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से जुलाई महीने में सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान भी चलाया जा रहा है। ऐसे में बारिश का पानी कबाड़ के सामान में जमा नहीं हों, और इससे मच्छर जनित बीमारी उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए हम सभी को अभियान के तहत अपने आस पास सफाई करनी चाहिए।
हेरिटेज निगम के उपायुक्त स्वास्थ्य देवानंद शर्मा ने बताया कि सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत निगम की मलेरिया शाखा भी वार्डो में जाकर जनसहयोग से अभियान चला रही है। इसमें जलभराव वाली जगहों पर कीटनाशक का छिड़काव कराया जा रहा है। साथ ही घरों में जमा पानी के स्पॉट पर फॉगिंग भी कराई जा रही हैं। जिससे कि आमजन मच्छर जनित बीमारियो से बचें। साथ ही लोगों को भी मच्छर जनित बीमारियो से बचाव के उपाय बताए जा रहे है।
जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता दिनेश चंद्र गोयल ने बताया कि इस अभियान में जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ डॉ निधि पटेल के निर्देश पर स्मार्ट सिटी के अधिकारी और सभी स्टाफ के सहकर्मी ने श्रृंखला बनाकर सफाई की और काफी मात्रा में गंदगी को साफ किया। इस दौरान निगम हेरिटेज के स्वास्थ्य शाखा उपायुक्त देवानंद शर्मा भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। वहीं स्मार्ट सिटी लिमिटेड के वित्तीय सलाहकार मनोज चौधरी, अधीक्षण अभियंता दिनेश चंद्र गोयल, अधिशाषी अभियंता अमित गर्ग, सहायक अभियंता मोहम्मद इमरान, कनिष्ठ अभियंता सौरव उपाध्याय, इंजिनियर विंग, पीएमसी के धिकारी और कर्मचारियों ने श्रमदान किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश