अमेरिका-जापान के बीच अब तक की सबसे बड़ी ट्रेड डील, ट्रंप ने दी अन्य देशों को चेतावनी
अमेरिका-जापान के बीच अब तक की सबसे बड़ी ट्रेड डील, ट्रंप ने दी अन्य देशों को चेतावनी


-550 अरब डॉलर की डील से अमेरिका को मिलेगा बड़ा फायदा, भारत के साथ बातचीत अभी अधूरी

वॉशिंगटन/टोक्यो, 24 जुलाई (हि.स.)। अमेरिका और जापान के बीच अब तक की सबसे बड़ी व्यापारिक डील हुई है, जिसमें करीब 550 अरब डॉलर का निवेश शामिल है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस डील की घोषणा करते हुए कहा कि जापान पहली बार अमेरिका के लिए अपना बाजार पूरी तरह खोलने पर राजी हुआ है, और इस कदम से अमेरिकी व्यापार को भारी बढ़ावा मिलेगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा, मैं टैरिफ तभी हटाऊंगा जब कोई देश अमेरिका के लिए अपने बाजार खोलने को तैयार हो। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो और ज्यादा टैरिफ लगाए जाएंगे। उन्होंने जापान का उदाहरण देते हुए कहा कि अब वह टैरिफ को एक रणनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि अन्य देश अमेरिका के साथ खुलकर व्यापार करें।

राष्ट्रपति ट्रंप के अनुसार, इस डील से लाखों नई नौकरियों का सृजन होगा और इसका 90 फीसदी लाभ अमेरिका को मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जापान ने 15 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने पर सहमति जता दी है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार संतुलित होगा।

फिलीपीन्स और इंडोनेशिया के साथ भी समझौते

इसी के साथ ट्रंप ने फिलीपीन्स और इंडोनेशिया के साथ भी व्यापार समझौतों की घोषणा की है। इन दोनों देशों से आयातित वस्तुओं पर अब 19 फीसदी शुल्क लगाया जाएगा। यह कदम अमेरिका के व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए उठाया गया है।

भारत-अमेरिका व्यापार डील पर अनिश्चितता बरकरार

जहां जापान, फिलीपीन्स और इंडोनेशिया के साथ अमेरिका के व्यापारिक संबंध आगे बढ़ रहे हैं, वहीं भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर तस्वीर अब भी साफ नहीं है। व्यापारिक चर्चा के लिए अमेरिका गया भारतीय प्रतिनिधिमंडल हाल ही में स्वदेश लौटा है, और अब अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल अगस्त के दूसरे सप्ताह में भारत का दौरा करेगा।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय