Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जालौन, 24 जुलाई (हि.स.)। आटा थाना क्षेत्र में गुरुवार को बेतवा नदी में नहाने के दाैरान दाे बच्चियां पानी के तेज बहाव में बह गई। ग्रामीणाें ने एक बच्ची काे
बच लिया, लेकिन दूसरी बच्ची का काेई पता नहीं चल सका है। ग्रामीण और गाेताखाेर बच्ची की तलाश में जुटे रहे लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते कुछ
पता न चल सका।
बताया गया कि इन्द्रकपुर की दो बेटियां अंजली (9 वर्ष) और ममता अपने पिता के साथ बेतवा नदी में स्नान करने गई थीं। नहाने के दाैरान अंजली का संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में गिरकर बह गई। माैके पर माैजूद ग्रामीणाें ने ममता को समय रहते पानी से बाहर निकाल लिया गया। देखते ही देखते दोनों बहनें गहरे पानी में चली गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की भीड़ नदी किनारे जमा हो गई। सूचना पाकर आटा थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति को देखते हुए गोताखोरों को बुलाया गया और राहत-बचाव कार्य शुरू करवाया गया। शुरुआती प्रयास में स्थानीय गोताखोरों को नदी में उतारा गया, लेकिन अंजली का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने आधुनिक उपकरणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि नदी में इन दिनों जलस्तर बढ़ा हुआ है। पानी का बहाव काफी तेज है, जिससे बच्ची के मिलने की उम्मीद कम होती जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा