Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। जयपुर। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने गुरुवार को 6 बीघा भूमि पर बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया है। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्श चौधरी ने बताया को जोन-13 में स्थित बढ़ारना से मंशा माता मंदिर रोड तक नाले की सरकारी भूमि पर करीब 1 किमी एरिया में पत्थर की पट्टी, झाडियां, लकडी की छडें लगाकर तारबंदी, ईटों की कच्ची बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य अतिक्रमणों को हटाया गया। जोन-12 में स्थित सिरसी रोड पर करीब 2 बीघा भूमि और सिरसी रोड ग्राम कोकावाली में करीब 4 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़के, सीमेन्ट के ब्लॉक की बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश