Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शराब में जहर मिलाकर की थी पति की हत्या, किशनगढ़ पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
अजमेर, 24 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ में ढाई वर्ष पूर्व हुए एक रहस्यमयी हत्याकांड की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को शराब में ज़हर पिलाकर मौत के घाट उतार दिया था। हत्या की आरोपित महिला का नाम पिंकी रैगर, जबकि उसका प्रेमी हरिप्रसाद बताया गया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि विवाहिता पिंकी रैगर के अपने पूर्व परिचित हरिप्रसाद से अवैध संबंध थे। पति सुरेश कुमार इस रिश्ते के आड़े आ रहा था, जिससे छुटकारा पाने के लिए पिंकी और हरिप्रसाद ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।
उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से सुरेश को शराब में ज़हर मिलाकर पिला दिया। जहरीली शराब पीने से सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक तौर पर मामला सामान्य मौत लग रहा था, लेकिन पुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों पर संदेह बना रहा।
जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के अनुसार हत्या की यह वारदात काफी शातिर तरीके से अंजाम दी गई थी, लेकिन पुलिस टीम ने लगातार सूचनाएं जुटाते हुए तकनीकी विश्लेषण, कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स और संदिग्ध बयानों की गहनता से जांच की।
एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक कुमार के सुपरविजन और सीओ ग्रामीण उमेश गौतम, गांधीनगर थाना प्रभारी संजय शर्मा, एवं किशनगढ़ शहर थाना प्रभारी भीकाराम काला के नेतृत्व में इस मामले की तह तक पहुंचा गया।
सुरेश की मौत को लेकर इलाके में लंबे समय तक संशय बना रहा। स्थानीय लोग इसे स्वाभाविक मौत मानते रहे, लेकिन पुलिस की सूझबूझ ने हत्या की परतें खोल दीं। जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी ही हत्याकांड की मास्टरमाइंड निकली, जिसने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष