Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-पांच नग मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक दोपहिया वाहन जब्त
रायपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। राजधानी रायपुर के अलग-अलग जगहों में मोबाइल स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों में रोहन क्षत्री निवासी खालबाड़ा गुढ़ियारी रायपुर, करन सोना निवासी बी.एस.यू.पी कॉलोनी सड्डू रायपुर शामिल है। आरोपितों के कब्जे से 5 मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त 1 दोपहिया वाहन जब्त भी किया गया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये है। आरोपितों के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 131/25 धारा 304, 3(5) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि, प्रार्थी बसंत कुमार ओगरे ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, 23 जुलाई 2025 को देवेन्द्र नगर वण्डर किड्स प्ले स्कूल के पास दोपहिया वाहन में सवार दो व्यक्ति प्रार्थी के पीछे से आये एवं प्रार्थी के हाथ से मोबाइल फोन को छीनकर चोरी कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपितों के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 131/25 धारा 304, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
फोन स्नैचिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गुढ़ियारी निवासी रोहन क्षत्री की पतासाजी कर पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी करन सोना के साथ मिलकर मोबाईल फोन स्नैचिंग की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। फोन स्नैचिंग की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से भी 4 मोबाइल फोन स्नैचिंग करना बताया गया है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर कब्जे से 5 मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये जब्त कर आरोपितों के विरूद्ध कार्रवाई किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर