एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत महिला कॉलेज में पौधारोपण
मां के नाम एक पेड़ का आयोजन


पश्चिम सिंहभूम, 24 जुलाई (हि.स.)।

राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) महिला कॉलेज चाईबासा एवं मेरा युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं को फलदार पौधे वितरित किए गए और उन्हें अपनी मां के नाम पर पौधारोपण कर उसकी देखभाल करने की प्रेरणा दी गई।

कार्यक्रम में पश्चिमी सिंहभूम के जिला युवा पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने अभियान के उद्देश्य को साझा करते हुए कहा, एक पेड़ मां के नाम एक भावनात्मक और पर्यावरणीय पहल है, जिसमें पौधा न केवल पर्यावरण की सेवा करता है, बल्कि मातृत्व के सम्मान का प्रतीक भी बनता है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे पौधों की जिम्मेदारी लेकर उन्हें संरक्षित करें।

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. प्रीतिबाला सिन्हा ने कहा कि पेड़ जीवनदायिनी माँ की तरह होते हैं, जो अगली पीढ़ी को पोषण, आश्रय और भविष्य प्रदान करते हैं। उन्होंने इस पहल को पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ भावनात्मक जुड़ाव की अनूठी मिसाल बताया।

एन.एस.एस. की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अर्पित सुमन ने बताया कि यह अभियान पर्यावरणीय चेतना को मातृत्व के प्रतीक से जोड़ता है। उन्होंने सभी छात्राओं से पेड़ लगाने और उसकी देखभाल का संकल्प लेने की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक