Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बाराबंकी, 24 जुलाई (हि.स.)। थाना लोनी कटरा के ब्लॉक त्रिवेदीगंज क्षेत्र में बीती रात भिलवल पेट्रोल पम्प के सामने एक ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना में हैदरगढ़ निवासी 26 वर्षीय कुलदीप और 29 वर्षीय चेतराम की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा घायल शैलेंद्र सिंह, जो रामनरेश सिंह का पुत्र और लखनऊ का निवासी है, को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। तीनों युवक बिना हेलमेट स्पलेंडर बाइक पर सवार थे।
लोनी कटरा थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्या के अनुसार, सुल्तानपुर की ओर से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली ने विपरीत दिशा से आ रहे तीन बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है। घटना की आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी