फोटोयुक्त मतदाता सूची के लिए मास्टर ट्रेनर्स को दिया प्रशिक्षण
jodhpur


दो सत्रों में आयोजित हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम

जोधपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में ईआरओ, एईआरओ एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

जिला प्रशिक्षण नोडल अधिकारी एवं अपर जिला कलक्टर (शहर प्रथम) उदयभानु चारण ने बताया कि यह प्रशिक्षण राज्य स्तर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर वीरेन्द्र शर्मा सहित जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स राजेश डी. पुरोहित, प्रिंस व्यास, शेखर पुरोहित, ललित कुमार, प्रदीप कुमार खत्री, सूरज प्रकाश लखारा, राजूराम एवं रामलाल द्वारा प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण का पर्यवेक्षण उप जिला निर्वाचन अधिकारी जवाहर चौधरी द्वारा किया गया। प्रशिक्षण दो सत्रों में हुआ। जिसमें प्रथम सत्र में विधानसभा क्षेत्र शेरगढ़, ओसियां, भोपालगढ़ एवं सरदारपुरा के ईआरओ, एईआरओ और मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया। इसी प्रकार द्वितीय सत्र में जोधपुर, सूरसागर, लूणी एवं बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों को स्ढ्ढक्र से जुड़ी प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। चारण ने बताया कि प्रशिक्षण सत्रों में कुल आठ ईआरओ, 24 एईआरओ और 87 विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने भाग लिया और आगामी पुनरीक्षण कार्यों के लिए आवश्यक तकनीकी एवं प्रक्रियात्मक जानकारियां प्राप्त कीं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश