Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 24 जुलाई (हि.स.)।
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में गुरुवार को ट्रेन मैनेजर तरुण केरकेट्टा की ड्यूटी के दौरान मौत का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जाता है कि वे चक्रधरपुर से बंडामुंडा जा रही एक मालगाड़ी में तैनात थे। जैसे ही ट्रेन बुधवार शाम को भीषण उमस भरी गर्मी के कारण तरुण केरकेट्टा गार्ड बोगी में बेहोश होकर गिर पड़े।
घटना के तुरंत बाद स्टेशन मास्टर और अन्य रेल कर्मियों ने उन्हें गार्ड बोगी से उतारकर निजी वाहन से इलाज के लिए बंडामुंडा भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए राउरकेला (ओडिशा) स्थित आईजीएच रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि ट्रेन मैनेजर तरुण केरकेट्टा लंबे समय से गार्ड बोगी की बदहाल स्थिति को लेकर आवाज उठाते रहे थे। गार्ड बोगी में गर्मी और धूप से बचने के लिए उचित व्यवस्था नहीं है, जो लगातार जानलेवा साबित हो रही है। पिछले दिनों हुए एआईजीसी के महाधिवेशन में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था, लेकिन चक्रधरपुर रेल मंडल में गार्ड बोगियों की स्थिति सुधारने की रफ्तार बेहद धीमी है। इसी कारण ट्रेन मैनेजरों में नाराजगी व्याप्त है।
तरुण केरकेट्टा की मौत की खबर गुरुवार को मिलते ही पूरे रेल मंडल के ट्रेन मैनेजरों में शोक की लहर है। उनके साथी इसे अपनी बड़ी क्षति मान रहे हैं। अब सभी की नजर रेलवे प्रशासन पर है कि गार्ड बोगी की बदहाल स्थिति सुधारने के लिए आखिर कब ठोस कदम उठाए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक