लूणी नदी में रपट पार करते तीन लोग बहे, ग्रामीणों ने रस्सियों से बचाई जान
लोगों ने दंपती को रस्सियों से बाहर निकाला


नागौर, 24 जुलाई (हि.स.)। जिले में इन दिनों लूणी नदी उफान पर है और प्रशासन की चेतावनी के बावजूद लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं। गुरुवार को जसनगर क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग तेज बहाव में बह गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस ने रस्सियों के सहारे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

सुबह जसनगर निवासी एक युवक बाइक से आनंदपुर कालू की ओर जा रहा था। लूणी नदी की रपट पार करते समय बाइक फिसली और युवक सहित नदी में बह गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों और पुलिस ने तुरंत रस्सी फेंककर युवक को बाहर निकाला और उसकी बाइक को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसी रपट पर करीब एक घंटे बाद रोहिसा गांव के एक दंपती भी बाइक से पार कर रहे थे। तेज बहाव में बाइक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई और दोनों पति-पत्नी बहने लगे। फिर एक बार ग्रामीणों और पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए रस्सियों की मदद से दोनों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जसनगर पुलिस चौकी प्रभारी राजमल कुमावत ने बताया कि लूणी नदी में उफान के चलते पहले ही नेशनल हाईवे-458 पर स्थित रपट को बंद कर दिया गया था। बड़े वाहनों के लिए रपट खोली गई, लेकिन दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर अभी भी मनाही है। इसके बावजूद लोग बाइक से रपट पार करने की कोशिश कर रहे हैं, जो बेहद खतरनाक है।

कुमावत ने कहा कि रपट पर जाप्ता तैनात है, फिर भी लोग चेतावनी को नजरअंदाज कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित