सहरसा में तीन दिवसीय युथ लीडर बुट कैम्प प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
प्रशिक्षण शिविर


सहरसा, 24 जुलाई (हि.स.)। माय युवा भारत सहरसा बिहार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत के सौजन्य से अभिनव‌ सेलिब्रेशन विद्यापति नगर सहरसा में तीन दिवसीय यूथ लीडर बुट कैम्प प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मनोज कुमार पुलिस उप‌ महानिरीक्षक कोशी क्षेत्र के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में विनोद अग्रहरि एवं पुनित तिवारी एवं पवन कुमार जो हर्टफुलनेस पंजाब से प्रशिक्षण के लिए उपस्थित हुए। कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता मनोज कुमार उपमहानिरीक्षक ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत युवाओं का देश है, युवा में नेतृत्व की क्षमता का संवर्धन किए बगैर हम विकसित भारत का निर्माण , मजबूत भारत नहीं बना सकते। हम‌‌ 2047 को विकसित भारत बनाने का को‌ पूरा नहीं ‌कर‌‌ सकते। इसके लिए युवाओं को इस प्रशिक्षण के माध्यम से उनके नेतृत्व का‌ विकास कर विकसित भारत बनाएंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए टी.एन सिंह ने कहा युवा देश की आत्मा है बगैर इनके नेतृत्व का विकास किए‌ हम मजबूत भारत नहीं बना सकते।आगत अतिथियों का स्वागत श्री राजीव नन्दन कुमार ने स्वागत भाषण के द्वारा किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला‌ युवा अधिकारी शुभम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महानिदेशक प्रतिनिधि श्री ज्ञानेश्वर एवं पूर्व स्वयं सेवक मोनू झा, मन्नु रिस्की, टिंकू मैथिल, कृष्णकांत गुप्ता, शुभम कुमार, मायानंद सिंह, गुरपीत कोर, बालमुकुंद सिंह, बेचन‌‌ कुमार तथा विभिन्न प्रखंडों के चयनित 40 युवाओं प्रशिक्षण में शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण 24-26 जुलाई 25 तक आयोजित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार