Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देवरिया, 24 जुलाई (हि.स.) । भाजपा के बैकुंठपुर मंडल अध्यक्ष के भांजे अमरेश कुशवाहा को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पैर में गोली मार दी । जिससे अमरेश बुरी तरह घायल हो गए । अमरेश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे घायल अमरेश का हाल चाल जाना ।
उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है। जो भी अपराधी होगा जल्द ही उनको पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें ढूंढ़ कर उनकी असली जगह पहुंचा दिया जाएगा । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस के शासन में अपराधियों की जगह जेल है और जल्द उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाने का काम पुलिस करेगी । इस दौरान मंडल अध्यक्ष राजेश कुशवाहा सहित उनके परिजन मौजूद रहे ।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक