Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झाड़ोल के दिगम्बर जैन मंदिर में चोरी, सीसीटीवी का डीवीआर भी तोड़कर साथ ले गए, मंदिर का गर्भगृह सील, एफएसएल टीम जुटी जांच में
उदयपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। उदयपुर जिले के झाड़ोल थाना क्षेत्र में स्थित एक प्राचीन दिगम्बर जैन मंदिर को चोरों ने बीती बुधवार रात निशाना बनाते हुए न केवल लाखों रुपये की चांदी चुरा ली, बल्कि मंदिर में स्थापित भगवान पार्श्वनाथ की अष्टधातु निर्मित लगभग 400 वर्ष पुरानी प्रतिमा भी ले गए। चोर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए जिससे उनकी पहचान न हो सके।
गुरुवार सुबह जब मंदिर के पुजारी केशुलाल रोज की भांति पूजा करने पहुंचे तो उन्होंने मंदिर के ताले टूटे पाए। गर्भगृह में पहुंचने पर प्रतिमा और आभूषण गायब देख वे स्तब्ध रह गए। इसकी सूचना तत्काल झाड़ोल थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
जैन समाज के अध्यक्ष हुकमीचंद जैन के अनुसार चोर मंदिर की चारदीवारी फांदकर भीतर घुसे और गर्भगृह का ताला तोड़कर भगवान पार्श्वनाथ की अष्टधातु से बनी प्रतिमा चुरा ले गए। प्रतिमा के अतिरिक्त करीब एक-एक किलो वजनी तीन चांदी के छत्र, चांदी के दो यंत्र, तांबे का एक यंत्र, पाण्डुक शिला तथा अन्य पूजाविधि की सामग्रियां भी चुराई गई हैं। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उखाड़ कर अपने साथ ले गए, जिससे घटना के फुटेज नहीं मिल सके।
घटना के बाद पुलिस ने मंदिर परिसर को घेर लिया और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। मंदिर के गर्भगृह को फिलहाल सील कर दिया गया है।
इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जैन समाज में रोष व्याप्त है और समाजजनों ने इसे धार्मिक आस्था पर आघात बताते हुए प्रशासन से शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी और मूर्ति व आभूषणों की बरामदगी की मांग की है। साथ ही उन्होंने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
पुलिस का कहना है कि आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। संभावित रूट, संदिग्ध व्यक्तियों और घटना के समय की गतिविधियों की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता