Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 24 जुलाई (हि.स.)। भाजपा के राज में उत्तर प्रदेश में भूफाफिया एवं गुंडों द्वारा वासूली न देने पर जबरन गोली मार दी जा रही है। भाजपा सरकार को उखाड़ फेकने की आवश्यकता है। यह बात गुरूवार को एसआरएन में भर्ती प्रतापगढ़ के युवकों को देखने पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कही।
उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ में भाजपा के जमीन भू माफिया एवं गुंडों द्वारा वसूली की मांग करने पर विरोध करने पर दो युवकों को गोली मार दी गई। जिन्हें एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रदेश में गुंडाराज कायम है। भाजपा शासन में गरीबों, मजदूरों का उत्पीड़न किया जा रहा है। शासन और सरकार अनियंत्रित है। कांग्रेस के सारे कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकजुट होकर राहुल गांधी के नेतृत्व में अन्याय और अराजकता के खिलाफ लड़ रहें हैं और लड़ते रहेंगे जब तक सबको न्याय नहीं दिला लेते हैं तब तक कांग्रेस पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेगा।
इससे पूर्व गंगापार कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद के नेतृत्व में नवाबगंज हाईवे टोल प्लाजा के समीप कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का जोरदार स्वागत हुआ। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने फूल माला से उनका जोरदार स्वागत अभिनंदन किया। ज्ञातव्य हो कि राय लखनऊ से कार द्वारा स्वरूप रानी हॉस्पिटल में प्रतापगढ़ के उन दो लोगों को देखने जा रहे थे जिन्हें भाजपा के जमीन भू माफियाओं गुंडों द्वारा वसूली की मांग करने पर जब लोगों ने पैसा देने से मना किया तो उन्हें जबरन गोली मारकर फरार हो गए।
गंगापार जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद ने कहा कि आज भाजपा शासन काल में जहां अराजकता व गुंडागर्दी जैसी घटनाएं निरंतर हो रही हैं ताे वहीं कानून व्यवस्था के नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। ऐसी स्थिति में हमारा आपका दायित्व बनता है कि ऐसे निरंकुश तानाशाही तंत्र को उखाड़ फेंका जाए।
इस अवसर पर डॉ.जगत नारायण सिंह, देवराज उपाध्याय, कलीम अल्ताफ, राजेश्वरी पटेल, अनुपम श्रीवास्तव, राजेंद्र पटेल, सद्दाम हुसैन सिद्दीकी, सलीम टाइगर, अनिल पाल, मो.शमीम, पंचू पासी, वाहिद अली, मो.नईम, विनोद कुमार तिवारी,गुड्डू डी के,आकाश कुमार,संगीता देवी,संतोष कुमारी,सुभाष चन्द्र यादव,मो.आलम,आनंद पाण्डेय,अभय सरोज,बबलू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल