Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 24 जुलाई (हि.स.)। मेजा थाने की पुलिस टीम ने चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गुरुवार को दो बाल अपचारी समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने गिरोह के कब्जे से दो बोरी चावल, सीसीटीवी कैमरा और एक पम्पिंग सेट मशीन और तांबे का तार एवं 2100 नकद रुपए बरामद किया है। पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मेजा थाना क्षेत्र के मदरसा गांव निवासी छोटू कुमार पुत्र बिजुली है। इसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई। जबकि दो बाल अपचारी हैं।
उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई को अज्ञात चोरों द्वारा वादी के विद्यालय से कमरों के ताले तोडकर रात्रि के समय तीन कुंतल चावल, श्री राम हौंडा का पम्पिंग सेट व कमरों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे व कैमरे के तार व विद्यालय के कमरों में की गई बिजली के तार की वायरिंग चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल