पूर्णिया किलकारी बाल रंग यात्रा में गूंजा “गोपी गवैया बाघा बजैया” का रंगमंच
किलकारी का होता हुआकार्यक्रम


पूर्णिया, 24 जुलाई (हि.स.)। बाल रंग यात्रा के अंतर्गत 24 जुलाई 2025 को किलकारी बिहार बाल भवन पूर्णिया में सुप्रसिद्ध बाल नाटक गोपी गवैया बाघा बजैया का मंचन किया गया। यह प्रस्तुति किलकारी पटना के प्रशिक्षक अभिषेक राज के निर्देशन में हुई, जिसमें कुल 18 बाल कलाकारों ने जीवंत अभिनय कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत पुष्प और तिलक से कलाकारों के स्वागत के साथ हुई।

नाटक हास्य-व्यंग्य से भरपूर था, जिसमें मित्रता, विश्वास और सहज जीवन के मूल्यों को रंगमंचीय सज्जा और तालमेल के साथ रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया गया। स्काउट और गाइड के रूप में सुधीर जी ने नेतृत्व किया और सभी प्रशिक्षकों व कर्मियों ने इसे सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक त्रिदीप शील ने बताया कि बाल रंग यात्रा का उद्देश्य राज्य के नौ प्रमंडलीय बाल भवनों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और रचनात्मक विकास को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं, शिक्षक, अभिभावक और स्थानीय कलाप्रेमी मौजूद रहे। बाल रंग यात्रा की अगली कड़ियाँ भागलपुर (25 जुलाई), मुंगेर (26 जुलाई) और गया (27 जुलाई) में आयोजित होंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह