Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 24 जुलाई (हि.स.)। रांची में लेट्स ब्लिंकिट के डिलीवरी ब्वॉय नीरज कुमार की दुखद मृत्यु पर मंत्री दीपक बिरूआ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मंत्री ने गुरुवार को ट्विटर हैंडल पर उपायुक्त को इसपर ध्यानकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि यह एक अत्यंत पीड़ादायक घटना है और जो रिपोर्ट सामने आई है, उसके अनुसार नीरज अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था।
रांची के उपायुक्त मामले में तुरंत हस्तक्षेप करें और ब्लिंकिट के सीईओ दीपी गोयल से इस मामले को त्वरित और संवेदनशील ढंग से सुलझाएं।
मंत्री ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि ब्लिंकिट को इस गंभीर क्षति की भरपाई के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी झारखंड सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय को देनी चाहिए। साथ ही पीड़ित परिवार की शिकायतों और मांगों का निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar