Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डॉन 3' को लेकर नया और बड़ा अपडेट सामने आया है। यह फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित फ्रैंचाइजियों में से एक है। इस बार डॉन की भूमिका में नजर आएंगे रणवीर सिंह, जबकि उनके अपोज़िट होंगी कृति सैनन। दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार होगा जब रणवीर और कृति किसी फिल्म में एक साथ स्क्रीन साझा करेंगे। दर्शकों को इस नई जोड़ी और फ्रैंचाइज़ी के नए अवतार से काफी उम्मीदें हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो 'डॉन 3' में साल 2006 में रिलीज़ हुई शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'डॉन' के सुपरहिट गाने 'आज की रात' को नए अंदाज़ में पेश किया जाएगा। इस बार इस गाने पर धमाकेदार डांस करती नजर आएंगी कृति सैनन। गाने को मॉडर्न टच देने के साथ इसमें कुछ और कलाकारों की भी एंट्री हो सकती है, हालांकि उनके नामों की फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
रणवीर सिंह इस साल सितंबर तक अपनी फिल्म 'धुरंधर' की शूटिंग में व्यस्त रहेंगे। इसके तुरंत बाद वह 'डॉन 3' की तैयारियों में जुट जाएंगे। मेकर्स की योजना है कि फिल्म की शूटिंग साल के अंत तक शुरू कर दी जाए और इसे 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाए। पहले इस फिल्म में रणवीर की जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनाई गई थी, लेकिन गर्भावस्था के चलते कियारा ने यह प्रोजेक्ट छोड़ दिया। इसके बाद कृति सैनन को फिल्म में कास्ट किया गया। वहीं, फिल्म में खलनायक के दमदार किरदार के लिए निर्देशक फरहान अख्तर कई कलाकारों से बातचीत कर रहे हैं।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे