Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अशोकनगर,24 जुलाई(हि.स.)। जिले में ऐसी पहली वाटिका तैयार की गई है जो नक्षत्र, ग्रह और राशियों के पौधों पर आधारित है। यह वाटिका यहां आयुष विभाग द्वारा तैयार की गई है, जहां नक्षत्र, ग्रह और राशि आधारित पौधों का रोपण किया गया। कलेक्टर आदित्य सिंह ने गुरूवार को जिला संचालित जिला आयुष कार्यालय में पौधा रोपण कर नक्षत्र वाटिका का शुभारंभ किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ.उपेन्द्र रघुवंशी ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि जिले में इस तरह की यह पहली वाटिका है जो नक्षत्र और राशियों पर आधारित है। उनका कहना कि वाटिका में जो 58 पौधे लगाए गए हैं जिनमें से 27 नक्षत्र आधारित एवं 9 ग्रह आधारित एवं 12 दिशा आधारित पौधे हैं। नक्षत्र,ग्रह एवं राशि आधारित पौधों में विल्व,चित्रा, आम, पीपल, सावगान आदि पौधे शामिल हैं।
कलेक्टर ने कहा कि हरियाली अमावस्या पर पौधरोपण करना निश्चित रूप से प्रकृति के प्रति प्रेम एवं पर्यावरण संरक्षण को सुरक्षित करना है। उन्होंने जिले वासियों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला आयुष अधिकारी डॉ.उपेन्द्र रघुवंशी,डॉ.दीपक रघुवंशी,डॉ.सचिन जैन सहित आयुष विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार