Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काेंड़ागांव, 24 जुलाई (हि.स.)। जिले के थाना बड़े डोंगर पुलिस ने नाबालिग पीड़िता से अनाचार करने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के अनाचार करना स्वीकार करने पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बड़े डोंगर पुलिस के अनुसार नाबालिग पीड़िता को विवाह का झांसा देकर अनाचार के परिणाम स्वरूप पीड़िता छः माह की गर्भवती हाेने से आराेपित फरार हाे गया। नाबालिग़ पीड़िता थाना बड़े डोंगर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि जनवरी 2025 से आरोपित द्वारा पीडिता को नाबालिक जानते हुए भी लगातार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बना रहा था, जिससे पीडिता छः माह की गर्भवती हो गयी है। मामला गंभीर प्रकृति का महिला संबंधी होने से वरिष्ठ अधिकारियाें के मार्गदर्शन में आरोपित को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु टीमगठित कर आज गुरूवार काे उसके गांव में दबिश देकर आरोपित अमल साय नेताम (उम्र 22 वर्ष) साकिन मोहपाल काे गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछ-ताछ किया गया। आरोपित ने जनवरी माह 2025 में पीड़िता के गांव में शादी कार्यकम हो रहा था, वहीं से अपने घर मोहपाल में लाकर नाबालिक पीड़िता के साथ अनाचार करना स्वीकार किया है। कार्रवाई में निरीक्षक थाना प्रभारी भुनेश्वर नाग, सहायक उपनिरी शिवप्रसाद ठाकुर प्र.आर. श्रवण कुमार मण्डावी, राजेन्द्र कुजूर आर कमलेश मरकाम, सुकमन नेताम, बुधमन नेताम, राजेन्द्र नेताम, फागेन्द्र मरकाम, हीरासिंग नेताम, यशवंत मरकाम म.आर. शिवन्ती नेताम का योगदान रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे