Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जालौन, 24 जुलाई (हि.स.)। कोंच नगर में बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के प्रयास को लेकर उपभोक्ताओं और अधिकारियों के बीच गुरुवार को तीखी झड़प हो गई। इस घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने विरोध करने वाले उपभोक्ताओं के घरों की बिजली काट दी, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। मामला तब और बढ़ गया जब पुलिस को मौके पर बुलाया गया और दोनों पक्षों के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। बढ़ते तनाव के बीच पुलिस को बुलाना पड़ा।
बता दें कि एसडीओ कोंच रविन्द्र कुमार का कहना है कि गुरुवार सुबह जब बिजली विभाग की टीम कोंच नगर में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची, तो कुछ उपभोक्ताओं ने इसका विरोध किया। विरोध करने वालों का कहना था कि उनकी शिकायतों को दरकिनार कर जबरन मीटर लगाए जा रहे हैं। इसके बाद बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) और उपभोक्ताओं के बीच तीखी बहस हुई, जो झड़प में बदल गई।
आक्रोशित होकर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने विरोध करने वाले कुछ उपभोक्ताओं के घरों की बिजली लाइन काट दी, जिससे पूरे इलाके में लोग सड़कों पर उतर आए। लोगों ने बिजली विभाग की मनमानी और जनसमस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। वहीं, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत की।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा