झज्जर : परीक्षा देकर पिता के साथ लौट रही बेटी की हादसे में मौत
घटना स्थल पर ट्रक के पास पड़ी साधुराम की बाइक।


झज्जर, 24 जुलाई (हि.स)। बहादुरगढ़ से परीक्षा देकर अपने पिता के साथ बाइक से घर लौट रही बेटी कीे सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा बुधवार की शाम को झज्जर-बहादुरगढ़ मार्ग पर डाबौदा खुर्द गांव के पास हुआ। यहां एक हाइवा ट्रक की मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर लगी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवाया। हादसे मेें घायल पिता को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। थाना सदर पुलिस ने लापरवाह हाइवा ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने गुरुवार को नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ में शव का पोस्टमार्टम कराकर वारिसों को सौंप दिया गया।

रेवाड़ी के कोसली के गांव गढ़ी निवासी साधुराम अपनी बेटी दिव्या को बाइक पर लेकर बहादुरगढ़ स्थित एक निजी संस्थान में एमए की परीक्षा दिलाने के लिए आए थे। परीक्षा देने के बाद शाम 4 बजे जब वह अपने घर की ओर जा रहे थे तो डाबौदा खुर्द गांव के पास एक हाइवा ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वे दोनों सड़क पर गिर गए। उनकी बेटी दिव्या ट्रक के टायर की नीचे आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साधुराम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। घटना के बाद हाइवा ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। साधुराम ने अपने परिजनों को इसकी सूचना दी तो वे बहादुरगढ़ पहुंचे। सूचना पुलिस को दी गई। थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज