Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 24 जुलाई (हि.स.)। महाराष्ट्र के हर जिलें में तकनीकी शिक्षा की प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखने औऱ आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए 'विद्यार्थी सहायता केंद्र' की स्थापना की जाएगी। यह जानकारी उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने दी है।
मंत्री पाटिल की अध्यक्षता में राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इसमें संबंधित विभागों के आला अदिकारी मौजूद थे। पाटिल ने कहा कि राज्य में तकनीकी पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों की सहायता के लिए कंप्यूटर सुविधाओं से युक्त 'विद्यार्थी सहायता केंद्र' स्थापित किए जा रहे हैं। ये केंद्र हर जिले के दो प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में संचालित किए जाएंगे. इन केंद्रों की मुख्य भूमिका छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करना, ऑनलाइन आवेदन भरते समय तकनीकी सहायता प्रदान करना और विभिन्न शंकाओं का समाधान करना होगा।
मंत्री पाटिल ने बताया कि इससे शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से शुरू होने वाले विभिन्न व्यावसायिक डिग्री और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया में मदद मिलेगी। ये केंद्र छात्रों को आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन, परामर्श और मार्गदर्शन में सहायता प्रदान करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार