केंद्रीय विद्यालय में छात्र परिषद् का गठन
मेघाहातुबुरु केंद्रीय विद्यालय में छात्र परिषद् का गठन


पश्चिम सिंहभूम, 24 जुलाई (हि.स.)।

पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित केंद्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु में गुरुवार को छात्र परिषद् गठन समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में नव-निर्वाचित छात्र नेताओं को उनके पद की जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत से हुई, जिसके बाद प्रधानाचार्य डॉ. आशीष कुमार ने छात्र नेताओं को शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उन्होंने नेतृत्व, अनुशासन और जिम्मेदारी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्र परिषद् का गठन विद्यार्थियों को नेतृत्व कौशल, आत्म-विश्वास और सेवा-भाव विकसित करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी छात्रों से अनुकरणीय नेतृत्व की अपेक्षा व्यक्त की।

इसके बाद हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन, उप-कप्तान समेत सभी छात्र नेताओं ने अपने कर्तव्यों का निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करने की शपथ ली। प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने छात्र नेताओं को बैज और सैश पहनाकर औपचारिक रूप से उनके पद का दायित्व सौंपा।

समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक