दुष्कर्म के आरोपितों पर हो कठोरतम कार्रवाई : बाबूलाल
फाइल फोटो बाबूलाल


रांची, 24 जुलाई (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रामगढ़ में नौकरी का झांसा देकर आदिवासी बेटी के साथ भयावह अपराध हुआ। आफताब अंसारी नामक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर धर्म परिवर्तन के लिए भी मजबूर किया। इस घिनौने षड्यंत्र में अर्शी गारमेंट्स का मालिक भी शामिल बताया जा रहा है।

मरांडी ने गुरुवार को एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि ये घटना हेमंत सरकार की कानून-व्यवस्था पर कलंक है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आपके राज में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं? उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस और रामगढ़ पुलिस से मांग है कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे